scriptKiran Dev files nomination from BJP, will show strength with Amit Shah | भाजपा से किरण देव ने किया नामांकन दाखिल, अमित शाह के साथ 19 अक्टूबर को करेंगे शक्ति प्रदर्शन | Patrika News

भाजपा से किरण देव ने किया नामांकन दाखिल, अमित शाह के साथ 19 अक्टूबर को करेंगे शक्ति प्रदर्शन

locationजगदलपुरPublished: Oct 17, 2023 11:23:16 pm

Submitted by:

Amit Mukharjee

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के किरण देव ने मंगलवार को जगदलपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया।वहीं 19 अक्टूबर को अमित शाह के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वे अपने समर्थकों के साथ वे जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होने बताया कि अभिजीत शुभ मूहूर्त को देखते हुए नामांकन दाखिल किया है। दोपहर 12 बजे रिटर्निग अधिकारी नंदकुमार चौबे को किरणदेव को अपना नामांकन पत्र सौंपा गया। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी व बतौर समर्थक विद्याशरण तिवारी ने हस्ताक्षर किया।

कांग्रेस से उदयनाथ जेम्स ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र, अब तक पार्टी ने नहीं की प्रत्याशी की घोषणा
अब तक बस्तर,जगदलपुर और चित्रकोट विधान सभा के लिए 29 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए
वहीं मंगलवार को कांगेस पार्टी के उदयनाथ जेम्स नाम निर्देशन पत्र खरीदने पहुंचे, जो वरिष्ठ कांग्रेसी और नगर निगम पार्षद हैं। सभी बड़ी पार्टियों ने जगदलपुर विधान सभा के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुके हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी अब तक इस संकट से उभर नहीं पाई है। जिसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बहरहाल जो भी प्रत्याशी हो नाम निर्देशन पत्र जगदलपुर विधान सभा के लिए लिया जा चुका है। अब केवल तीन दिन ही शेष रह चुके हैं, इस बीच जगदलपुर विधान सभा के प्रत्याशी की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.