script

अगर शरीर में कंपन के साथ मांसपेशियों में कमजोरी हो रही महसूस, तो हो जाए सावधान इस गंभीर बीमारी के हैं लक्षण

locationजगदलपुरPublished: Nov 23, 2019 05:24:03 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

कई गंभीर बीमारियों के लक्षण शरीर में आम तरह के होते हैं, लेकिन ये लक्षण किसी बड़ी बीमारी के भी हो सकते हैं।

अगर शरीर में कंपन के साथ मांसपेशियों में कमजोरी हो रही महसूस, तो हो जाए सावधान इस गंभीर बीमारी के हैं लक्षण

अगर शरीर में कंपन के साथ मांसपेशियों में कमजोरी हो रही महसूस, तो हो जाए सावधान इस गंभीर बीमारी के हैं लक्षण

जगदलपुर. बस्तर में जापानी बुखार के साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में दो डेंगू पॉजीटिव केस मिले हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देवज्योति मजूमदार ने बताया कि डेंगू को लेकर शनिवार को नगरनार में शिविर भी लगाया जा रहा है। दरअसल इन दिनों पूर बस्तर संभाग से रोजाना 25 से 30 डेंगू के संदिग्ध मरीज आ रहे हैं।

जापानी बुखार के लक्षण
शरीर में कमजोरी की वजह से बार-बार बेहोश होना
लगातार तेज बुखार चढ़ा रहना
सर्दी, खांसी व उल्टी-दस्त होना
शरीर में कंपन के साथ झटके लगते रहते हैं
मांसपेशियों में कमजोरी
बदन में ऐंठन

यह भी पढ़ें

बस्तर में फिर फैल रहा जापानी बुखार, माता पिता बैगा से कराते रहे इलाज, जब अस्पताल लाए तो सामने आई सच्चाई, मौत…

ये है बचाव
पीडि़त के शरीर में पानी की कमी न हो
बच्चों को सिर्फ हेल्दी फूड दें
रात को खाना-खाने के बाद थोड़ा मीठा जरूर खिलाएं
हर 2-3 घंटे में बच्चों को तरल पदार्थ दें पशु-पक्षियों के जूठा फल खाएं

ट्रेंडिंग वीडियो