scriptअंतिम सलामी: हर आंख थी नम, जब ११ साल के बेटे ने शहीद पापा को दी सलामी | Last salute:Every eye was moist, when 11year son saluted martyr father | Patrika News

अंतिम सलामी: हर आंख थी नम, जब ११ साल के बेटे ने शहीद पापा को दी सलामी

locationजगदलपुरPublished: Mar 16, 2020 01:00:28 pm

Submitted by:

Shaikh Tayyab

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड, बड़े बेटे ने दी मुखाग्रि

अंतिम सलामी: हर आंख थी नम, जब ११ साल के बेटे ने शहीद पापा को दी सलामी

अंतिम सलामी: हर आंख थी नम, जब ११ साल के बेटे ने शहीद पापा को दी सलामी

शेख तैय्यब ताहिर/जगदलपुर. बोदली में आईईडी विस्फोट में शहीद उपेंद्र साहू रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। पुलिस लाइन में जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी। इसके बाद शहीद को सलामी देने की बारी आई। तिरंगे में लिपटे शव पर मां, पिता, भाई और पत्नी बिलखते हुए लिपट गए, अन्य लोगों के ढ़ाढस के बाद जब परिवार के लाल को सलामी दी तो माहौल गमगीन हो गया। लेकिन इसके बाद जब शहीद के ११ साल के अनिरूद्ध ने अपने जाबांज पिता को सलामी दी और पुष्पचक्र चढ़ाया तो लोगों की आंगे नम हो गईं। इस दौरान यहां उपेंद्र अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगने लगे। इस दौरान यहां महापौर सफीरा साहू, आईजी पी. सुंदरराज, एसपी दीपक झा समेत शहर के सभी थानों के डीएसपी व टीआई यहां मौजूद थे।

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड, बड़े बेटे ने दी मुखाग्रि

पुलिस लाइन में शहीद को सलामी देने के बाद शहीद का शव उनके घर लाया गया। यहां इस दौरान स्थानीय विधायक रेखचंद जैन भी पहुंचे। उन्होंने शहीद के शव को कंधा दिया। इसके बाद सभी मुक्तिधाम पहुंचे। यहां भी आईजी, एसपी व पुलिस के जवान मौजूद थे। उन्होंने शहीद के पिता को तिरंगा दिया। बड़े बेटे अनिरूद्ध ने नम आंखों से मुखाग्रि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो