script

मतदान अपडेट-अब तक बस्तर में सबसे ज्यादा तो बीजापुर में हुआ सबसे कम मतदान

locationजगदलपुरPublished: Apr 11, 2019 02:35:02 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बस्तर में एक बजे तक कुल 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Bastar lok sabha election

मतदान अपडेट-अब तक बस्तर में सबसे ज्यादा तो बीजापुर में हुआ सबसे कम मतदान

बस्तर.गुरुवार सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका हैं।बस्तर लोकसभा सीट के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा हैं।बस्तर सीट से 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र के कुल 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता आज मतदान करेंगे।बस्तर में एक बजे तक कुल 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।


1 बजे तक बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत
बस्तर-43.84
जगदलपुर-40.59
चित्रकोट-42.32
कोंडागांव-37.72
नारायणपुर-28.93
दंतेवाड़ा-32.21
बीजापुर-26.7
कोटा-33.84

आज सुबह के पहले 6 घंटे की स्थिति
7 बजे से 9 बजे के बीच कुल 10. 2 प्रतिशत मतदान हुआ
9 बजे से 11 बजे तक कुल 18 प्रतिशत हो गया
12 बजे तक कुल 23 प्रतिशत मतदान हुआ
मतदान के लिए बस्तर लोकसभा में 1880 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं।दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक होगा मतदान। शेष क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।मतदान के दौरान नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, फरसगांव और दण्डवन के बीच घटना।कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो