scriptचेतावनी के बाद भी वोट डालने से नाराज नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से निकाला, 8 घंटे तक की पिटाई और… | Lok Sabha CG 2019 : Naxalite beat villager for voting in Bastar polls | Patrika News

चेतावनी के बाद भी वोट डालने से नाराज नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से निकाला, 8 घंटे तक की पिटाई और…

locationजगदलपुरPublished: Apr 16, 2019 10:32:21 am

Submitted by:

Anjalee Singh

13 अप्रैल की रात करीब आठ बजे माओवादियों का एक दल दरभा के मुंडागढ़ गांव पहुंचता है और पूरे गांव को अपने कब्जे में ले लेता है।

naxalite beat villagers

चेतावनी के बाद भी वोट डालने से नाराज नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से निकाला, 8 घंटे तक की पिटाई और…

शेख तैय्यब ताहिर@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों का दरभा डिविजन फिर से दहशत फैलाने में जुट गया है। 12 अप्रैल को दंतेवाड़ा विधायक समेत 5 जवानों की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद डिविजन अपने टेरर मिशन को आगे बढ़ा रहा है। शनिवार यानी 13 अप्रैल की रात करीब आठ बजे माओवादियों का एक दल दरभा के मुंडागढ़ गांव पहुंचता है और पूरे गांव को अपने कब्जे में ले लेता है। इसके बाद सभी गांव वालों को उनके घर से बाहर निकाला जाता है।

माओवादी इस दौरान ग्रामीणों को वोट ना देने की चेतावनी के बावजूद वोट देने पर पीटते हैं। यह सिलसिला गांव में सुबह 4बजे तक यानी करीब 8 घंटे तक जारी रहता है। इतना ही नहीं माओवादियो ने ग्रामीणों से उनके मोबाइल फोन भी जमा करवा लिए और बाद में उसे लौटाया भी नहीं। ग्रामीणों की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि माओवादियों के मना करने के बाद भी उन्होंने मतदान किया। घटना के बाद से गांव वाले दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सभी गांव वालों को एक-एक कर घर से बाहर निकाला और उन्हें चेतावनी दी कि सरकार का साथ मत दो। माओवादियों ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि गांव के ऐसे 15 लोग हैं जो सरकार की मदद कर रहे हैं। ऐसे सभी लोग उनकी हिट लिस्ट में हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो