जगदलपुर

एक दर्जन गांव कुपोषण के चपेट में ,कांग्रेस विधायक चुनाव में व्यस्त

* चित्रकूट विधानसभा के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधा से हैं कोसो दूर।
* पानी,बिजली और सड़क के लिए तरस रहे लोग ।

जगदलपुरApr 04, 2019 / 08:31 pm

Deepak Sahu

एक दर्जन गांव कुपोषण के चपेट में ,कांग्रेस विधायक चुनाव में व्यस्त

जगदलपुर। ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का सपना सच करने चित्रकोट विधायक दीपक कुमार बैज लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे है वही लोग निराश भी नज़र आ रहे है। बैज इंडियन नेशनल कांग्रेस के तरफ से चुनाव लड़ रहे है।विधानसभा चुनाव में आऱोप था की वो मतदाताओं को रूपए का प्रलोभन दे रहे थे।जगदलपुर जिले के चित्रकोट से वर्त्तमान विधायक दीपक कुमार बैज जो 2018 चुनाव में लच्छुराम कश्यप को लगभग 17 हजार वोटो से हरा कर अपनी जीत दर्ज की थी, इससे पहले सन 2013 में करीब 11हजार वोटो से कश्यप को हराया था।
प्रथम चरण का चुनाव समीप देख सभी दलो के प्रत्यासी अब लोगो को लुभाने के तमाम तरीके आजमा रहे है वही ग्रामीण की मनोदशा कुछ और ही बया कर रही है ,ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो चुनाव से कांग्रेस के विधायक रहे दीपक कुमार बैज केवल चुनाव के समय घर- घर जाकर नल-जल,शिक्षा ,स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने का वादा करते है और बाद में मुकर जाते है।जहा समूचे देश में चित्रकूट जल प्रताप अपने सुंदरता के लिए वाह -वाही बटोर रहा है वही विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बस्तानार ,दरभा लोहंडीगुड़ा जैसे एक दर्जन गाँव अभी भी संपर्क मार्ग नहीं है ।
सरकारी योजना से वंचित है लोग

चित्रकूट विधानसभा के कई दर्जन गांव आज भी मूलभूत सुविधा से कोसो दूर है कई क्षेत्र में कुपोषण का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ रहा है,सीसी रोड ,लाइट ,पानी की टंकी जैसे मुलभुत समस्याओ से लोग रोज जूझ रहे है। चुनाव आयोग को दिए दस्तावेज के अनुसार दीपक एक आपराधिक मामले में शामिल है
 

Home / Jagdalpur / एक दर्जन गांव कुपोषण के चपेट में ,कांग्रेस विधायक चुनाव में व्यस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.