scriptसूने मकान में तीन दिनों तक फंदे पर लटका शव जब गिरा नीचे, लाश की स्थिती देख पुलिस भी रह गई दंग | man commits suicide, will know murder or suicide after postmortem | Patrika News

सूने मकान में तीन दिनों तक फंदे पर लटका शव जब गिरा नीचे, लाश की स्थिती देख पुलिस भी रह गई दंग

locationजगदलपुरPublished: Jan 07, 2020 11:29:44 am

Submitted by:

Badal Dewangan

पीडब्लूडी कर्मचारी का तीन दिन बाद संदिग्ध हालत में मिला शव, मामला आत्महत्या का है या हत्या का पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

सूने मकान में तीन दिनों तक फंदे पर लटका शव जब गिरा नीचे, लाश की स्थिती देख पुलिस भी रह गई दंग

सूने मकान में तीन दिनों तक फंदे पर लटका शव जब गिरा नीचे, लाश की स्थिती देख पुलिस भी रह गई दंग

जगदलपुर. सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक मकान में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी गोपाल कृष्ण नायडू का शव संदिग्ध हालत में मिला है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है। उक्त मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस नेे आत्महत्या की आशंका जताई है।

तीन दिनों तक फंदे पर लटका शव गिरा नीचे
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस गोपाल कृष्ण नायडू के मकान पहुंची। यहां पर युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सिर पर चोट लगने से खून फर्श में फैला हुआ था। इसके पास ही एक कूर्सी उल्टी पड़ी थी और पंंखे में कपड़े का फंदा लटका हुआ था। संभवत: युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और तीन दिन तक शव का भार नहीं उठा पाने की वजह से फंदा खुल गया। जिससे शव जमीन पर गिर गया। सिर के बल गिरने से खून बहता रहा।

पीएम के लिए मेकॉज भेजा गया शव
मौत की वजह पता लगाने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। मामला आत्महत्या का है यह हत्या का इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो