scriptभैरमगढ़ में मेडिकल कैंप, 450 ग्रामीणों को मिला फायदा | Medical camp in Bhairamgarh, 750 villagers benefit | Patrika News

भैरमगढ़ में मेडिकल कैंप, 450 ग्रामीणों को मिला फायदा

locationजगदलपुरPublished: Mar 07, 2020 12:22:33 pm

Submitted by:

Shaikh Tayyab

– सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन ने लगाया कैंप- बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

भैरमगढ़ में मेडिकल कैंप, 450 ग्रामीणों को मिला फायदा

भैरमगढ़ में मेडिकल कैंप, 450 ग्रामीणों को मिला फायदा

जगदलपुर. माओवादी गढ़ भैरमगढ़ की फिजा धीरे-धीरे बदल रही है। माओवादियों के विकास विरोधी और शोषणकारी चेहरे को समझते हुए यहां ग्रामीण अब पुलिस व सरकार की योजनाओं से जुड़ रहे हैं।

Read More ढाई महीने में पांचवीं बार विजय कुमार पहुंचे बस्तर अब इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन से घेरने की तैयारी
शुक्रवार को सीआरपीएफ की १९९ वीं बटालियन ने यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और ४५० लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। बीमार लोगों को दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। यहां पहुंचे ग्रामीणों को शिविर में मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए बीमारी से बचाव के सबंध में भी जागरूक किया गया। इस दौरान यहां सीआरपीएफ के कमांडेंट लालचंद यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पार्थिबन, सेंकेंड कमांडेंट देवेंद्र सिंह पाल, अरूण कुमार तिवारी, व केएम बैजू भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो