scriptबस्तर संभाग का पहला इंसीनेटर प्लांट बनने रूका लॉकडाउन के चलते, अबतक नहीं पहुंची मशीन, जानिए क्या होगा आगे | Medical waste of private, government hospital of Bastar disposed here | Patrika News

बस्तर संभाग का पहला इंसीनेटर प्लांट बनने रूका लॉकडाउन के चलते, अबतक नहीं पहुंची मशीन, जानिए क्या होगा आगे

locationजगदलपुरPublished: Jun 08, 2020 01:57:32 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बस्तर संभाग के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट यहीं होगा डिस्पोज
 

बस्तर संभाग का पहला इंसीनेटर प्लांट बनने रूका लॉकडाउन के चलते, अबतक नहीं पहुंची मशीन, जानिए क्या होगा आगे

बस्तर संभाग का पहला इंसीनेटर प्लांट बनने रूका लॉकडाउन के चलते, अबतक नहीं पहुंची मशीन, जानिए क्या होगा आगे

जगदलपुर. बस्तर संभाग में 350 से अधिक सरकारी और प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इन अस्पतालों से रोजाना करीब 800 किलो बायोमेडिकल वेस्ट निकलता है। इस मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए कोंडागांव में हाईटेक इंसीनरेटर प्लांट लगाया जा रहा है। जिसे मार्च तक पूरा करना थाए लेकिन लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट का पूरा स्ट्रक्चर बनकर तैयार हैं। यहां पर सिर्फ इंसीनरेटर मशीन लगाना है। वहीं लॉकडाउन के कारण मशीन अब तक नहीं पहुंच पाई है। इससे निर्माण कार्य तीन महीने पिछड़ गया है।

संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है
गौरतलब है कि पूरे बस्तर संभाग में बायोमेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने का कोई साधन नहीं है। अस्पताल प्रबंधन अब तक मैनुअल तरीके से ही मेडिकल वेस्ट डिस्पोज करते आ रहे हैं। जिसकी कोई मॉनिटरिंग करने वाला नहीं है। ऐसे में कई बार खुले में ही मेडिकल वेस्ट को फेंक दिया जाता है। इसमें ज्यादातर निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक खुले में ही मेडिकल वेस्ट फेंक रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।

तीन करोड़ की लागत से बन रहा प्लांट
बस्तर संभाग के बायोमेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए करीब 0.607 हेक्टेयर में इंसीनरेटर प्लांट लगाया जा रहा है। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट लगाया जा रहा है। मार्च 2020 तक प्लांट बन कर तैयार हो जाना था। वहीं लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य तीन महीने पीछड़ गया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जून तक यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

एक घंटे में 200 किलो मेडिकल वेस्ट होगा डिस्पोज
कोंडागांव में हाईटेक इंडक्शन पायरोलिसिसद्ध इंसीनरेटर प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट में एक घंटे में करीब 200 किलो मेडिकल वेस्ट डिस्पोज किया जा सकता है। पूरे संभाग से मेडिकल वेस्ट एकत्र करने के लिए निजी फर्म को टेंडर दिया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को प्रति बेड के अनुसार राशि भुगतान करना पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो