जगदलपुर

जिले में संचालित हैं 451 क्वारंटाइन सेंटर, जहां लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई के साथ दिया जाता है स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा

प्रतिरोधक दवाई के साथ- साथ ही स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन भी करवाया जा रहा है। सेंटरो में मानसिक तनाव को कम करने के लिए सुबह-सुबह योगासन भी करवाया जा रहा है।

जगदलपुरJun 07, 2020 / 02:23 pm

Badal Dewangan

जिले में संचालित हैं 451 क्वारंटाइन सेंटर, जहां लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई के साथ दिया जाता है स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा

जगदलपुर. बस्तर जिला प्रशासन द्वारा सातों विकासखण्डों और नगर पंचायत बस्तर में 451 क्वारेंटाईन सेंटर बनाये गए हैं। क्वारेंटाईन सेंटरों में जनपद दरभा में 49, जनपद बास्तानार में 37, जनपद लोहण्डीगुड़ा में 40, जगदलपुर में 72, जनपद तोकापाल में 34, जनपद बकावंड में 130, जनपद बस्तर में 88 और नगर पंचातय बस्तर में 1 सेंटर बनाया गया है।

स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन भी करवाया जा रहा है
प्रशासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे सभी व्यक्तियों का समय- समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। आयुष विभाग के द्वारा इन केंद्रों में रह रहे लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई के साथ- साथ ही स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन भी करवाया जा रहा है। सेंटरो में मानसिक तनाव को कम करने के लिए सुबह-सुबह योगासन भी करवाया जा रहा है।

14 वें वित्त की राशि से करवाया जा रहा भोजन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों के लिए जिला और पंचायत स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर संचालित किए जा रहे है। जहां राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने उनके ठहरन, भोजन, पेयजल,चिकित्साए साफ.सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की देखभाल के लिए उनके स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं के लिए पंचायतों को 14वें वित्त आयोग और मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यक राशि मुहैया कराई गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.