सबसे ज्यादा दूसरे डोज वालों के पास मैसेज पत्रिका ने जब पड़ताल की तो पता चला कि इस तरह के मैसेज उन लोगों को सबसे अधिक आ रहे हैं। जिन्हें पहला डोज लग चुका है और दूसरा डोज लगाना है। वहीं दूसरी तरफ वे लोग जिन्हें पहली डोज लगनी है ऐसे लोगों के पास भी मैसेज आ रहे है लेकिन इनके पास सक्सेसफूल टीकाकरण के मैसेज आने वालों की संख्या कम हैं। वहीं बूस्टर डोज को लेकर अब तक इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। लेकिन वे लोग जो टीका नहीं लगाए हैं और उनके पास सक्सेसफूल का मैसेज आने से वे परेशान है। अब उनका दूसरा टीकाकरण कब और कैसे होगा इसके लिए वे चिंतित हैं।
संजय गांधी वार्ड निवासी एक युवती ने बताया कि उसे पहला डोज 22 नवंबर 2021 को लगा था। लेकिन दूसरा डोज वे लगवाए ही नहीं है। और हाटकचोरा सीएचसी में 1 जून को दोपहर के 12 बजकर 40 मिनट में लगने की जानकारी दी जा रही है। इसी तरह दंतेश्वरी वार्ड निवासी एक युवक ने बताया कि उसे मोबाइल पर टीका लगाने के लिए ओटीपी लगातार आ रहा है। इस बारे में शिकायत मिली है। शायद तकनिकी दिक्कत हो सकती है। लेकिन हितग्राहियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है वे केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। वहीं दिक्कत को दूर करने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं।
सीआर मैत्री, जिला टीकाकरण अधिकारी
सीआर मैत्री, जिला टीकाकरण अधिकारी