एसआई भर्ती में बड़ी गड़बड़ी: फेल अभ्यर्थियों को मेंस के लिए क्वालीफाई सूची डाला, खुलासे से मचा बवाल
जगदलपुरPublished: May 19, 2023 12:24:08 pm
SI Recruitment : परीक्षा के अंतर्गत प्री की परीक्षा में अयोग्य अभ्यर्थियों को मेंस के लिए क्वालीफाई कर दिया गया है।


एसआई भर्ती में बड़ी गड़बड़ी: फेल अभ्यर्थियों को मेंस के लिए क्वालीफाई सूची डाला, खुलासे से मचा बवाल
SI Recruitment : व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं)की ओर से आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा के अंतर्गत प्री की परीक्षा में अयोग्य अभ्यर्थियों को मेंस के लिए क्वालीफाई कर दिया गया है। क्वालीफाइंग लिस्ट में ऐसे अभ्यर्थियों के नाम शामिल कर दिए गए हैं। (SI Recruitment) पत्रिका ने जब पात्र और अपात्र सूची की पड़ताल की तो मालूम चला कि 10 हजार से नीचे के रैंक वालों को अपात्र बताकर मेंस के लिए डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। वहीं लिस्ट में एक ऐसी भी अभ्यर्थी है जो कि फेल है और उसे मेंस के लिए क्वालीफाई सूची में डाल दिया गया है। इस गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थियों ने पत्रिका से करते हुए बताया कि 16 मई को व्यापमं ने मेंस के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की। इसमें 20 हजार अभ्यर्थियों के नाम थे।