scriptबस्तर में हुई इस मुसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, मां बेटे सहित 3 की दर्दनाक मौत | Mother son died to wall collapse, weather forecast and water logging | Patrika News

बस्तर में हुई इस मुसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, मां बेटे सहित 3 की दर्दनाक मौत

locationजगदलपुरPublished: Sep 06, 2019 01:30:51 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

घर में दीवार ढहने से मां व बेटे की मौत व शहर से लगे आड़ावाल में भी महिला की जान ली मुसलाधार बारिश ने

बस्तर में हुई इस मुसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, मां बेटे सहित 3 की दर्दनाक मौत

बस्तर में हुई इस मुसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, मां बेटे सहित 3 की दर्दनाक मौत

जगदलपुर. बस्तर जिले में देर रात हुई मुसलाधार बारिश ने कच्चे मकानों पर अपना कहर बरपाया है। आफत की इस बारिश ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है। शहर के महादेव घाट में एक दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर माँ बेटे की मौत हो गई है वहीं आड़ावाल में भी इसी वजह से एक महिला की मौत हो गई है।

Read more: Breaking: साथ घूमने निकले थे पांच दोस्त, अचानक विवाद में हुआ कुछ ऐसा सीधे कर दी हत्या, एक गिरफ्तार

बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है
बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने से पूरे शहर में फिर से एक बार जलभराव की स्थिति बन गई है आसपास के नदी नाले पूरी तरह उफान पर है। जिसकी वजह से पानी सडक़ों तक पहुंच गया है। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर में एक बार फिर जिले में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें

जगदलपुर में फिर जलभराव की स्थिति, कई वार्ड बने टापू, आधी रात अपने आशियाने को छोड़ गए लोग

इसके बाद बारिश थम सकती है
जल संसाधन विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में अगर ओडिशा और बस्तर में बारिश नहीं थमी तो इंद्रावती डेंजर लेवल तक पहुंच जाएगी। हालांकि इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर का अनुमान है कि शुक्रवार से सिस्टम कमजोर पड़ सकता है। इसके बाद बारिश थम सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो