scriptसांसद, विधायक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार चुनावी दंगल में आजमाएंगे किस्मत | MP, MLA and Zilla Panchayat member will try luck in electoral riots | Patrika News

सांसद, विधायक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार चुनावी दंगल में आजमाएंगे किस्मत

locationजगदलपुरPublished: Jan 03, 2020 04:45:06 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

उम्मीदवारों की संख्या पहुंची 41 तक, 6 जनवरी तक नामांकन तिथि

सांसद, विधायक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार चुनावी दंगल में आजमाएंगे किस्मत

सांसद, विधायक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार चुनावी दंगल में आजमाएंगे किस्मत

जगदलपुर. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दंगल में कांग्रेस और भाजपा पार्टी के नेताओं के सगे-संबंधी जिला पंचायत सदस्य के पद में दो-दो हाथ करने वाले हैं। इनमें सांसद दीपक बैज की भाभी मालती बैज, विधायक राजमन बेंजाम के रिश्तेदार तारा बेंजाम, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप की पत्नी पदमा कश्यप और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन की पत्नी प्रतीभा देवांगन के नाम शामिल हैं।

गुरुवार तक नामांकन जमा करने वालों की संख्या २३५ तक पहुंच चुकी है
जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने उम्मीदवारों की संख्या 41 तक पहुंच चुकी है। गुरु वार को 12 उम्मीदवार नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे थे। इससे पहले 28 उम्मीदवारों नाम निनर्देश पत्र ले चुके हैं। वहीं अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए पांच उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिनमें लखेश्वर कश्यप क्षेत्र क्रमांक 6, अस्ती कच्छ ने क्षेत्र क्रमांक 11 से, रंजीता सेठिया निवासी मारकेल क्षेत्र क्रमांक 1 से जगदलपुर से, प्रतिभा देवांगन ओरना कैम्प क्षेत्र क्रमांक 1 जगदलपुर से, फिरतू बघेल निवासी मोहलई क्षेत्र क्रमांक 7 बकावंड से नामांकन फार्म जमा किया है। इसके अलावा जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए गुरुवार तक नामांकन जमा करने वालों की संख्या 235 तक पहुंच चुकी है।

चौथे दिन इन्होंने किया नामांकन दाखिल
नामांकन फार्म लेने गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे उम्मीरवार सावित्री चंद्राकर क्षेत्र क्रमांक 8, सीता सेठिया क्षेत्र क्रमांक 9, रंजिता सेठिया क्षेत्र क्रमांक 1, आसमती कश्यप व नीलावती मांझी क्षेत्र क्रमांक 13, राजेन्द्र पानीग्राही क्षेत्र क्रमांक 4, रमली बघेल क्षेत्र क्रमांक 15, मनीराम कश्यप क्षेत्र क्रमांक 5, अमोला पाण्डे क्षेत्र क्रमांक 4, चमरु बघेल क्षेत्र क्रमांक 10, सोमनसाय कश्यप क्षेत्र क्रमांक 7, जया धु्रव क्षेत्र क्रमांक 3, कौशल्या बिसाई क्षेत्र क्रमांक 9 ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो