scriptअगर आप भी इस समाज से हैं और करना चाहते हैं अंतरजातीय विवाह, तो हो जाएं सावधान, मिलेगी कड़ी सजा | Muria society will punish young Man, Woman who do Intercast marrige | Patrika News

अगर आप भी इस समाज से हैं और करना चाहते हैं अंतरजातीय विवाह, तो हो जाएं सावधान, मिलेगी कड़ी सजा

locationजगदलपुरPublished: Feb 24, 2020 07:11:04 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

समाज ने विद्रोह के जनजनायक झाड़ा सरिहा को किया याद, समाज के बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

अगर आप भी इस समाज से हैं और करना चाहते हैं अंतरजातीय विवाह, तो हो जाएं सावधान, मिलेगी कड़ी सजा

अगर आप भी इस समाज से हैं और करना चाहते हैं अंतरजातीय विवाह, तो हो जाएं सावधान, मिलेगी कड़ी सजा

जगदलपुर. धरमपुरा स्थित मुरिया सदन में रविवार को हुई बैठक में मुरिया समाज ने रूढ़ी प्रथा के अनुसार तमाम रीति-रिवाजों के साथ विवाह समारोह करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अंर्तजातिय विवाह करने वाले युवक और युवतियों को बाहिष्कृत करने का भी निर्णय लिया है। रविवार को हुए इस बैठक में समाज के लोगों ने सबसे पहले मुरिया विद्रोह के जननायक झाड़ा सिरहा को याद भी किया और आदर्शों पर चलने की शपथ भी ली।

वार्षिक उत्सव पर युवाओं को जनभागीदारी लेने की अपील
समाज के लोगों ने बैठक में कहा कि मुरिया समाज ने संस्कृति रीति-रिवाज में रूढि़ प्रथा के अनुसार विवाह करना अनिवार्य कर दिया गया है। अंतर जाति विवाह करने पर मुरिया समाज के द्वारा लडक़ा या लडक़ी को बहिष्कृत किया जाएगा। मुरिया समाज में रीति- रिवाज के अनुसार शादी विवाह नहीं करने पर समाज के प्रमुख के द्वारा उसे दंडित करेंगे। यहां बैठक में मुरिया समाज की वार्षिक उत्सव पर युवाओं को जनभागीदारी लेने की भी अपील की।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस दौरान जगदीश मौर्य, इंदर मांझी, गोपाल भारद्वाज, भुरकुंड बघेल, समलु बघेल, शामू मौर्य, गिरधर कश्यप, गिरजू कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, हेमराज बघेल, संतु मौर्य, भरत कश्यप, चंदन कश्यप, तुलशी बघेल, पूषकुमार कश्यप, पूरन सिंह कश्यप, कमलेश कश्यप समेत अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो