scriptNaxal Terror: Martyrdom week of Naxalites from 28th July | लाल आतंक : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 से... कई स्थानों पर चिपकाए बैनर और पोस्टर, पुलिस अलर्ट | Patrika News

लाल आतंक : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 से... कई स्थानों पर चिपकाए बैनर और पोस्टर, पुलिस अलर्ट

locationजगदलपुरPublished: Jul 26, 2023 12:36:51 pm

CG Naxal Terror : नक्सलियों ने बस्तर और अबूझमाड़ के जंगलों मे कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर ग्रामीणों से उनके शहीदी सप्ताह मे शामिल होने की अपील जारी की हैं..

naxal_shahidi_saptah.jpg
जगदलपुर. CG Naxal Terror : नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया हैं इसको देखते हुए पुलिस ने नक्सल इलाकों मे तैनात जवानो को हाई एलर्ट मे रहने के निर्देश दिए दिए हैं। नक्सलियों ने बस्तर और अबूझमाड़ के जंगलों मे कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर ग्रामीणों से उनके शहीदी सप्ताह मे शामिल होने की अपील जारी की हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.