जगदलपुर

बीजापुर उसूर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कमांडर ढ़ेर, हथियार, नक्सल सामाग्री बरामद

पुलिस व सीआरपीएफ (Police & CRPF) जवानों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ (Encounter) में जवानों ने एक नक्सली कमांडर (Naxalite commander) मार गिरााया है।

जगदलपुरOct 11, 2019 / 04:57 pm

Badal Dewangan

बीजापुर उसूर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कमांडर ढ़ेर, हथियार, नक्सल सामाग्री बरामद

जगदलपुर/बीजापुर. बीजापुर के उसूर के टेकेमेटला के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एक कमांडर मारा गया है। लगभग आधे घंटे चले इस मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से शव के साथ नक्सली सामाग्री भी बरामद की है।

नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र के टेकमेटला के जंगल में नक्सली के होने की सूचना मिली थी। जिला बल, व सीआरपीएफ 229 बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सली टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी जवानों का सामना घात लगाए नक्सलियों के साथ हो गई। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

घटना के बाद जवान शव को साथ लेकर
जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया। आधे घंटे से अधिक चले इस मुठभेड़ के बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख भाग खड़े हुए। नक्सलियों के तरफ फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने घटनास्थल की जांच की तो वहां एक नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान जनमिलिशिया कमांडर के रूप में की गई। घटनास्थल से सर्चिंग के दौरान एक शव के साथ जवानों को एक भरमार भी बरामद हुआ। वहीं नक्सली सामान भी जवानों को मिले। इस घटना के बाद जवान शव को साथ लेकर बीजापुर की ओर लौट रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.