script8 लाख इनामी प्लाटून कमांडर लौटा मुख्यधारा में, बस्तर के इन जिलों में भी दर्ज है इस नक्सली की उपस्थिति | Naxali of PLGA 8 lakh Prize Surrender in front of CRPF DIG, Bijapur SP | Patrika News

8 लाख इनामी प्लाटून कमांडर लौटा मुख्यधारा में, बस्तर के इन जिलों में भी दर्ज है इस नक्सली की उपस्थिति

locationजगदलपुरPublished: Sep 18, 2019 12:38:04 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

Platoon Commander of PLGA ने आज बीजापुर SP व CRPF DIG के समक्ष समर्पण (Naxal Surrender) किया है।

8 लाख इनामी नक्सली प्लाटून कमांडर लौटा मुख्यधारा में, बस्तर के इन जिलों में भी दर्ज है इस नक्सली की उपस्थिति

8 लाख इनामी नक्सली प्लाटून कमांडर लौटा मुख्यधारा में, बस्तर के इन जिलों में भी दर्ज है इस नक्सली की उपस्थिति

बीजापुर. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां एक पीएलजीए के प्लाटून कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली बीजापुर जिले में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इसके उपर कई इनाम रखे थे।

यह भी पढ़ें

8 लाख के खूंखार इनामी डिप्टी कमांडर ने डाले हथियार, इन संगीन वारदातों को दे चुका है अंजाम

8 लाख का था इनाम
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह सीआरपीएफ के डीआइजी कोमल सिंह व बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल के सामने खूंखार नक्सली सुधीर कोरसा ने आत्मसमर्पण किया है। जो कि, बटालियन नंबर 1 के कंपनी नंबर 2 का प्लाटून कमांडर है। पुलिस ने बताया कि, इस नक्सली पर सरकार ने 8 लाख का इनाम रखा है।

यह भी पढ़ें

खोखली विचारधारा छोड़ तीन लाख इनामी नक्सली सहित सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संभाग के नक्सली जिलों मे दिया है वारदातों को अंजाम
पुलिस के मुताबिक सुधीर कोरसा बस्तर के अन्य जिलों में भी नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है। बीजापुर जिले के अलावा सुकमा दंतेवाड़ा ओडि़शा के इलाकों में भी इस नक्सली की सक्रियता रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो