गणेश उइके को टीटीके ट्राई जंक्शन की कमान...
तीन दशकों से लगातार बस्तर में सक्रिय रहे नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के नेता पक्का हनुमन्तु उर्फ उर्फ सोमडु उर्फ गणेश उइके को नक्सलियों ने ट्राई जंक्शन की कमान सौपी है उसके स्थान पर बस्तर में के इलाके में कट्टम सुर्दशन को तैनात किया गया है ।बताया जाता है कि नक्सली वेस्टर्न घाट इलाके में नए कॉरिडोर का निर्माण कर इसे ईस्टर्न घाट से जोड़ने की फिराक में है इसकी जिम्मेदारी गणेश उइके को दी है गणेश बस्तर में संगठन को मजबूती दे चुका है केरल,कर्नाटक और तमिलनाडु को मिलाकर बनने वाला यह कॉरिडोर नक्सलियों की महत्वाकांक्षी योजना का एक हिस्सा है केरल मल्लपुरम,पलक्कड़ और वायनाड में नक्सलियों ने अपना जमीनी आधार काफी मजबूत कर लिया है केरल के निलाम्बुर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगातार पीएलजीए के लड़ाकों को प्रशिक्षण दिए जाने की खबरे लगातार आ रही है इसी तरह कर्नाटक के तुमकुर और चिकमंगलूर जिलो में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही है वर्ष 2019 में तो केरल-तमिलनाडू की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे भी गए थे । इस इलाके में नक्सलियों की लगातार बढ़ती धमक के कारण एनआईए ने इस ट्राई जंक्शन में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है
तीन दशकों से लगातार बस्तर में सक्रिय रहे नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के नेता पक्का हनुमन्तु उर्फ उर्फ सोमडु उर्फ गणेश उइके को नक्सलियों ने ट्राई जंक्शन की कमान सौपी है उसके स्थान पर बस्तर में के इलाके में कट्टम सुर्दशन को तैनात किया गया है ।बताया जाता है कि नक्सली वेस्टर्न घाट इलाके में नए कॉरिडोर का निर्माण कर इसे ईस्टर्न घाट से जोड़ने की फिराक में है इसकी जिम्मेदारी गणेश उइके को दी है गणेश बस्तर में संगठन को मजबूती दे चुका है केरल,कर्नाटक और तमिलनाडु को मिलाकर बनने वाला यह कॉरिडोर नक्सलियों की महत्वाकांक्षी योजना का एक हिस्सा है केरल मल्लपुरम,पलक्कड़ और वायनाड में नक्सलियों ने अपना जमीनी आधार काफी मजबूत कर लिया है केरल के निलाम्बुर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगातार पीएलजीए के लड़ाकों को प्रशिक्षण दिए जाने की खबरे लगातार आ रही है इसी तरह कर्नाटक के तुमकुर और चिकमंगलूर जिलो में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही है वर्ष 2019 में तो केरल-तमिलनाडू की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे भी गए थे । इस इलाके में नक्सलियों की लगातार बढ़ती धमक के कारण एनआईए ने इस ट्राई जंक्शन में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है