scriptNeelofar Khan Bastar selected in UPSC got 9th rank in IES exam | बस्तर की बेटी नीलोफर का यूपीएससी में हुआ चयन, IES की परीक्षा में पाई पूरे देश में नौवीं रैंक | Patrika News

बस्तर की बेटी नीलोफर का यूपीएससी में हुआ चयन, IES की परीक्षा में पाई पूरे देश में नौवीं रैंक

locationजगदलपुरPublished: Dec 25, 2022 01:47:04 pm

Submitted by:

CG Desk

Neelofar Khan: बस्तर की बेटियां लगातार कमाल कर रही हैं। हर क्षेत्र में हमारी बेटियां उपलब्धि पा रही हैं। इस बार शहर के पथरागुड़ा की रहने वाली नीलोफर खान ने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को शानदार रैंक के साथ पास कर लिया है।

बस्तर की बेटी नीलोफर
बस्तर की बेटी नीलोफर

Neelofar Khan: बस्तर की बेटियां लगातार कमाल कर रही हैं। हर क्षेत्र में हमारी बेटियां उपलब्धि पा रही हैं। इस बार शहर के पथरागुड़ा की रहने वाली नीलोफर खान(Neelofar Khan) ने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को शानदार रैंक के साथ पास कर लिया है। नीलोफर ने यूपीएससी के द्वारा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए ली जाने वाली आईईएस की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की और पूरे देश में नौंवा रैंक हासिल किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.