Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Celebration: कोलाहल से दूर मनाए नए साल का जश्न, गोदावरी का यह विहंगम नजारा है बेहद खास

New Year Celebration: प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शांत, सुंदर, सुरम्य एवं मनभावक स्थान है। पहाडिय़ों, झरने और नदी के बीच इस खास नजारे को आंध्र का कश्मीर भी कहा जाता है

2 min read
Google source verification
New Year Celebration

New Year Celebration

New Year Celebration: यह तस्वीर छत्तीसगढ़ बॉर्डर के करीब आंध्रप्रदेश में बहती गोदावरी नदी की है। पोचावरम में हरे-भरे जंगल और पहाडिय़ों के बीच यहां नाव पर सवारी का अनुभव पर्यटकों के लिए रोमांचकारी है। जगदलपुर से 239 किमी दूर इस जगह पर छत्तीसगढ़ , तेलंगाना , ओडिशा , महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्यों से प्रतिदिन लगभग दो हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नए साल में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया BJP प्रदेश अध्यक्ष, ये नाम सबसे आगे

खूबसूरत पापिकोंडलू पहाडिय़ों के बीच नौकायान अवर्णनीय एहसास है। गोदावरी नदी के दोनों किनारों पर ऊंचे पर्वत श्रृंखला मौजूद हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शांत, सुंदर, सुरम्य एवं मनभावक स्थान है। पहाडिय़ों, झरने और नदी के बीच इस खास नजारे को आंध्र का कश्मीर भी कहा जाता है। आंध्र के अल्लूरी सीतारामरजू जिला ग्राम पोचावरम छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर कोंटा से 55 किमी व तेलंगाना के भद्राचलम से 60 किमी की दूरी पर स्थित है।

नाव की सवारी में चार जगहों का पैकेज रहता है तय

पोचावरम पहुंचने के बाद पर्यटक पापिकोंडलू ही नहीं, पेरेंटालपल्ली में भगवान शिव मंदिर, कोल्लूर बेम्बू हट्स ,पोलावरम प्रोजेक्ट , कोर्टूर कॉटेज भी अवश्य जाते है। यह नाव की सवारी में पैकेज का हिस्सा होता है। नाव में ही भोजन की व्यवस्था होती है।

इस नजारे का आधा हिस्सा पोलावरम प्रोजेक्ट में डूब जाएगा

यह नजारा आज जितना सुखद है शायद आने वाले वर्षों में ना रहे। दरअसल गोदावरी का यह हिस्सा पोलावरम प्रोजेक्ट में आ रहा है। प्रोजेक्ट का काम पूरा होते ही यह हिस्सा 100 फीट तक पानी में डूब जाएगा। इस नजारे का आधा हिस्सा फिर कभी नहीं दिख पाएगा।

ऐसे पहुंचें

जगदलपुर से कोंटा 184
कोंटा से कुनावरम 35
कुनावरम से पोचावरम 20

एक नजर गोदावरी यानी दक्षिण की गंगा पर….

  • उद्गम- त्र्यंबकेश्वर, महाराष्ट्र
  • मुहाना- राजमाहेंद्री, बंगाल की खाड़ी
  • कुल लंबाई- 1465 किमी
  • प्रमुख राज्य, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा
  • प्रमुख सहायक नदियां- पूर्णा, प्राणहिता, इंद्रावती और सबरी
  • गोदावरी का नामकरण तेलुगु भाषा के शब्द गोद से लिया गया है जिसका अर्थ पवित्र होता है।
  • गोदावरी को दक्षिण गंगा, बूढ़ी गंगा, गौतमी, प्राचीन गंगा भी कहा जाता है।