scriptइस Quarantine Center में पेयजल और भोजन व्यवस्था नहीं, बच्चे और Pregnant womens की बिगड़ रही सेहत | No water no food in Quarantine Center, effecting child, Pregnant women | Patrika News

इस Quarantine Center में पेयजल और भोजन व्यवस्था नहीं, बच्चे और Pregnant womens की बिगड़ रही सेहत

locationजगदलपुरPublished: Jun 13, 2020 02:14:51 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

CG Corona Live Update : कुम्हरावंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में करीब 73 लोग रह रहे हैं, इसमें अधिकांश लोग परिवार के साथ फंसे हुए हैं
 
 
 

इस Quarantine Center में पेयजल और भोजन व्यवस्था नहीं, बच्चे और Pregnant womens की बिगड़ रही सेहत

इस Quarantine Center में पेयजल और भोजन व्यवस्था नहीं, बच्चे और Pregnant womens की बिगड़ रही सेहत

जगदलपुर. कुम्हरावंड क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इस क्वारेंटाइन सेंटर में करीब 73 लोग ठहरे हुए हैं। इसमें अधिकांश लोग परिवार के साथ फंसे हुए हैं। यहां पर पेयजल सुविधा है और न ही लोगों को समय पर भोजन मिल पा रहा है। इससे यहां पर रह रहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं की तबियत भी बिगड़ रही है। इस मामले को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ममला बिगड़ता देख एसडीएम को बुलाया गया। इसके बाद एसडीएम ने बारी.बारी से लोगों की समस्या सुनकर उन्हें समझाया। वहीं एसडीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर में हर रहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने अपना विरोध खत्म किया।


क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दूध और रेडी टू ईट देने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बच्चे और गर्भवतियों को समय.समय पर लगने वाला टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वहीं पानी और सफाई व्यवस्था के लिए भी जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया है।
जीआर मरकाम, एसडीएम जगदलपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो