जगदलपुर जनपद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के बीच नूरा कुश्ती जारी, जानें पूरा मामला
जनपद उपाध्यक्ष ने 17 जनपदों में चल रहे स्ट्रीट लाइट के काम को बताया अवैध, अध्यक्ष ने कलेक्टर से की उपाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग
जगदलपुर
Published: February 17, 2022 09:50:22 pm
जगदलपुर। जनपद पंचायत जगदलपुर की सियासत इस वक्त विकास कार्य और १५वें वित्त से जारी कामों को लेकर गरमाई हुई है। जनपद क्षेत्र के गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है और इसी मामले में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य एक दूसरे के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं। पहले मामले में उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से शिकायत की थी अब अध्यक्ष ने जनपद सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच उपाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग कर दी है। गुरुवार को जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम समेत क्षेत्र के जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास पर कार्रवाई की मांग की। दरअसल सुब्रतो विश्वास ने भी पिछले दिनों कलेक्टर से जगदलपुर जनपद के १७ जनपद क्षेत्रों में हो रहे स्ट्रीट लाइट स्थापना के काम में गड़बड़ी की शिकायत की थी। विश्वास के मुताबिक जिन फर्मों को काम दिया गया है वे गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रहे हैं और उन पर एफआईआर की जाए। इधर, जनपद अध्यक्ष समेत १७ जनपद क्षेत्र के सदस्यों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सुब्रतो विश्वास पर कार्रवाई की जाए क्योंकि उनकी मांग सही नहीं है। जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अगर फर्मों पर कार्रवाई होती है तो वे कभी गांवों के विकास से जुड़े काम अपने हाथों में नहीं लेंगे और इससे गांवों की छवि ही खराब होगी। इस बीच जनपद की सियासत में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि अगर उपाध्यक्ष को काम में कुछ गलत लग रहा है तो अध्यक्ष जांच की पहल क्यों नहीं कर रही हैं। जांच में तो सब साफ हो जाएगा कि गांव का विकास हो रहा है या फिर कुछ और ।

अपर कलेक्टर को जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौंपते जनपद अध्यक्ष व सदस्य।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
