प्याज की कीमत हुई कड़वी.. अदरक, लहसुन और करेले के गिरे दाम, फटाफट देखें बाजार में सब्जियों का भाव
जगदलपुरPublished: Sep 10, 2023 05:19:23 pm
Vegetables Price Hike : इन दिनों सब्जी बाजार में पिछले तीन महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर रहने वाला टमाटर अब अपनी सामान्य कीमत पर आ रहा है।


प्याज की कीमत हुई कड़वी.. अदरक, लहसुन और करेले के गिरे दाम, फटाफट देखें बाजार में सब्जियों का भाव
जगदलपुर। Vegetables Price Hike : इन दिनों सब्जी बाजार में पिछले तीन महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर रहने वाला टमाटर अब अपनी सामान्य कीमत पर आ रहा है। टमाटर जो पहले 100 रूपये में मिल रहा था आज बाजार में इसकी कीमत 20 रूपये प्रति किलो रही। टमाटर के साथ ही अब बाजार में अन्य सब्जियों की कीमतों में भी काफी कमी आई है जिसके चलते गृहणियों ने राहत की सांस ली है। आने वाले समय में इसके दाम और कम होने की संभावना है।