scriptअगर आप भी इन विषयों में रखते हैं रूचि, तो महाविद्यायलों में चल रहा है प्रवेश, ऐसे करें आवेदन | Online admission in colleges for B.Ed., DELED, BA- B.Ed. and bsc.b.ed | Patrika News

अगर आप भी इन विषयों में रखते हैं रूचि, तो महाविद्यायलों में चल रहा है प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

locationजगदलपुरPublished: Sep 24, 2019 01:52:17 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

शिक्षा महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
 

अगर आप भी इन विषयों में रखते हैं रूचि, तो महाविद्यायलों में चल रहा है प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी इन विषयों में रखते हैं रूचि, तो महाविद्यायलों में चल रहा है प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

जदगलपुर. शासकीय, निजी शिक्षा महाविद्यालयों व संस्थाओं में संचालित बीएड, डीएलएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम 2019 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के लिए अंतिम चरण के आबंटन की प्रक्रिया 23 सितम्ंबर से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 सितम्बर तक चलेगी। इस बार आंबटन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। पिछले वर्षों से अलग साक्षात्कार काउंसलिंग आबंटन की प्रक्रिया के स्थान पर अंतिम चरण प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।

विकल्प फार्म भरवाएं जा रहे
ज्ञात हो कि डीएलएड की कुल 6 हजार 710 सीटों में तीन चरण के आबंटन के बाद शेष रिक्त 2 हजार 567 और बीएड की कुल 14 हजार 150 सीटों में से तीन चरण के आबंटन प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त लगभग 1670 सीटों के लिए 23 सितंम्बर से एक बार विकल्प फार्म भरवाएं जा रहे हैं।

प्रवेश की तिथि 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर
दो बार आबंटन सूची जारी की जाएगी। अंतिम चरण की प्रथम सूची 28 सितंम्बर को जारी की जाएगी। प्रवेश की तिथि 30 सितंम्बर से एक अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। अंतिम चरण की द्वितीय सूची तीन अक्टूबर को जारी होगी और प्रवेश की तिथि 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिस वेबसाइट में विकल्प आवेदन भर रहे हैं, उसी साइट में रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो