scriptPastor accused of assaulting elderly villager, VHP Bajrang Dal demands | पास्टर पर बुजुर्ग ग्रामीण से मारपीट का आरोप, विहिप बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग | Patrika News

पास्टर पर बुजुर्ग ग्रामीण से मारपीट का आरोप, विहिप बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

locationजगदलपुरPublished: Sep 17, 2023 11:03:40 pm

Submitted by:

Amit Mukharjee

बुरुन्दवाड़ा सेमरा में पास्टर जीतू पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आाया है, जिसका नाम रामसाय है। उक्त मामले में पीडि़त ने साथ ग्रामीण और विहिप बजरंग दल ने नगरनार पुलिस थाना और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है।

पास्टर पर बुजुर्ग ग्रामीण से मारपीट का आरोप, विहिप बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल के साथ ली बैठक
जगदलपुर। बुरुन्दवाड़ा सेमरा में पास्टर जीतू पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आाया है, जिसका नाम रामसाय है। उक्त मामले में पीडि़त ने साथ ग्रामीण और विहिप बजरंग दल ने नगरनार पुलिस थाना और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.