पास्टर पर बुजुर्ग ग्रामीण से मारपीट का आरोप, विहिप बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
जगदलपुरPublished: Sep 17, 2023 11:03:40 pm
बुरुन्दवाड़ा सेमरा में पास्टर जीतू पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आाया है, जिसका नाम रामसाय है। उक्त मामले में पीडि़त ने साथ ग्रामीण और विहिप बजरंग दल ने नगरनार पुलिस थाना और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है।


कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल के साथ ली बैठक
जगदलपुर। बुरुन्दवाड़ा सेमरा में पास्टर जीतू पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आाया है, जिसका नाम रामसाय है। उक्त मामले में पीडि़त ने साथ ग्रामीण और विहिप बजरंग दल ने नगरनार पुलिस थाना और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है।