scriptPediatric, burn and TB ward shifted to the third floor of Mekaj | मेकाज के तीसरे फ्लोर में शिफ्ट किया गया पीडियाट्रिक, बर्न और टीबी वार्ड, बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए लिया फैसला | Patrika News

मेकाज के तीसरे फ्लोर में शिफ्ट किया गया पीडियाट्रिक, बर्न और टीबी वार्ड, बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए लिया फैसला

locationजगदलपुरPublished: Nov 13, 2022 03:42:36 pm

Submitted by:

CG Desk

Medical college Jagdalpur: कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज में फिर से पुरानी व्यवस्था लौट रही है। कोविड वार्ड बनाने के लिए जिन वार्डों को प्रभावित किया गया था यानी उनके बेड कम किए गए थे उन्हें फिर से पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है।

file photo
Medical college Jagdalpur: कोरोना संक्रमण का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज में फिर से पुरानी व्यवस्था लौट रही है। कोविड वार्ड बनाने के लिए जिन वार्डों को प्रभावित किया गया था यानी उनके बेड कम किए गए थे उन्हें अब फिर से पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.