scriptजगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान | People not understand lockdown in Jagdalpur, shops open at this time | Patrika News

जगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान

locationजगदलपुरPublished: Mar 24, 2020 12:31:36 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

किराना, मोबाइल एवं राशन दुकान खोलने का समय हुआ तय

जगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान

जगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान,जगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान,जगदलपुर में पहले दिन लाॅक डाउन नहीं समझ पाए लोग, अब इस तय समय पर खुलेंगे ये सारे दुकान

जगदलपुर. नगरनार स्टील प्लांट में कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बतरी जा रही है प्लांट के करीब 12 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी एवं मजदूर खतरे के बीच काम कर रहे है। इस खबर के बाद जिला प्रशासन ने भी इस प्लांट को लाॅकडाउन के दायरे में ले लिया।

अब दुकान एवं होटल खोलने का समय तय
किराना, बेकरी, मोबाइल एवं रिचार्ज सेंटर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगंे, वहीं होटल रेस्टोरेंट एवं ढाबा सुबह 9 एवं रात 10 बजे तक एवं फल सब्जी दुकान, एवं अनाज भंडार भी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

जानिए ऐसा रहा लाॅकडाउन का पहला दिन
शहरवासी आम दिनों केी तरह घर से बाहर निकले सुबह पूरा बाजार एवं शहर का मुख्य मार्केट खुल गया। जिसे जिला प्रशासन एवं पुलिस की सख्ती के बाद बंद किया गया। वहीं लाॅकडाउन होने के बावजूद चैक चैराहों में जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीण इलाकों से भी मजदूरी के लिए ग्रामीण सुबह से शहर आए। पूरे दिन पुलिस सारे शहर का चक्कर लगाती रही और कहती रही सभी अपने घर वापस जाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो