जगदलपुर

पीजी कालेज गठित हुई कमेटी तब जारी हुआ मेरिट लिस्ट

– आनन-फानन में निकली सूची, केवल तीन दिन का दिया सयम।

जगदलपुरAug 05, 2022 / 09:15 pm

Kunj Bihari

– आनन-फानन में निकली सूची, केवल तीन दिन का दिया सयम।

कोण्डागांव- स्थानीय पीजी कॉलेज प्रबंधन ने आखिरकार पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद आनन-फानन में टीम गठित करते हुए मेरिट सूची भी जारी कर दी, इसमें गर्ल्स कॉलेज की सूची भी शामिल है। शायद यह पहला मौका है जब प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी करने में इतना विलंब प्रबंधन के द्वारा किया गया। जिसका खामियजा अब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है, दरअसल सूची जारी करने मे हुए विलंब के चलते प्रवेशार्थियों के सामने केवल तीन दिन का ही समय रहेगा, क्योकि इस बीच दो दिन सरकारी छुट्टी में निकाल जाएगा। ज्ञात हा कि, पहली मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी बहुत कम ही प्रवेश ले पाते है, जबकि दूसरी व तीसरी जारी होने वाली सूची से ही कोटा पैक होता है। क्योकि, पहली सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थी कही न कही प्रवेश ले चुके होते है इसलिए दूसरी व तीसरी लिस्ट जारी होती है। लेकिन इस बार प्रबंधन के पास इतना समय नहीं बचा कि, वो तीसरी सूची जारी कर पाए, लेकिन दूसरी सूची जारी होने की बात सूत्र बता रहे है। जो 10 अगस्त को जारी होगी और 14 अगस्त के पहले तक इसमें प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। क्योकि इसके बाद न तो कॉलेज भर्ती ले सकता है और न ही विवि प्रबंधन की कोई अनुशंसा काम आएगी।
गठित कमेटी ने परेशान है स्टाफ –
जानकारी के मुताबिक प्राचार्य ने जो कमेटी के संबंध में आदेश जारी किया है उसमें पिछले सत्र में गठित कमेटी को ही पूर्वत रहने का उल्लेख है, इसके साथ ही आदेश में पूर्व में संकायनुसार बनाए गए प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल भी किया गया है। जिसके चलते स्टाफ यह समझ नहीं पा रहा कि, गठित कमेटी पूर्वत है या फिर बदलाव किया है। खैर आदेश कुछ भी हो, लेकिन शुक्रवार से कमेटी ने अपना काम करना शुरू करते हुए प्रवेश प्रकिया जारी कर दिया है।
एक तरफ चल रही है तैयारी-
आपको बता दे कि, एक तरफ कॉलेज प्रबंधन नैक ग्रेडेशन टीम के निरीक्षण पर आने की तैयारी में लगा हुआ है। इसलिए प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों के पास इतना समय भी नहंी है कि, वे अब इस प्रवेश प्रकिया में शामिल हो, लेकिन यह ग्रेडेशन से भी ज्यादा जरूरी है। इसलिए स्टाफ अब दिनरात एककर काम में जुटा हुआ नजर आ रहा है।

संबंधित विषय:

Home / Jagdalpur / पीजी कालेज गठित हुई कमेटी तब जारी हुआ मेरिट लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.