scriptघर में रहकर भी अपनों से बनाए हुएं हैं दूरी, 16-18 घंटे ड्यूटी करते हैं ताकि देश से टल सके कोरोना का खतरा | police duty for corona virus in india lockdown in india | Patrika News

घर में रहकर भी अपनों से बनाए हुएं हैं दूरी, 16-18 घंटे ड्यूटी करते हैं ताकि देश से टल सके कोरोना का खतरा

locationजगदलपुरPublished: Apr 17, 2020 07:17:11 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

चौक चौराहों पर डटे पुलिस कर्मियों को कोई चाय पिला रहा, कोई नाश्ते व फल का इंतजाम कर रहा

घर में रहकर भी अपनों से बनाए हुएं हैं दूरी, 16-18 घंटे ड्यूटी करते हैं ताकि देश से टल सके कोरोना का खतरा

घर में रहकर भी अपनों से बनाए हुएं हैं दूरी, 16-18 घंटे ड्यूटी करते हैं ताकि देश से टल सके कोरोना का खतरा

दंतेवाड़ा. कोरोना संकट से निपटने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान पुलिस कर्मी जिले में जगह-जगह बैरियर लगाकर नाकाबंदी कर रहे हैं। ताकि लोगों को लॉक डाउन का पालन करवाया जा सके। सुबह से रात तक चलने वाली इस कवायद के दौरान जहां दिन भर नोंक-झोंक का दौर चलता रहता है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे इन कर्मवीरों की मदद खामोशी से करते आ रहे हैं। मदद का यह स्वरूप चाय नाश्ते या फल व जूस की शक्ल में भी सामने आ रहा है। कुछ लोग मास्क व सेनिटाइजर मुहैया करा रहे हैं। कुछ जन प्रतिनिधि कोल्ड ड्रिंग्स व अन्य पेय, ग्लूकोस के पैकेट पहुंचाने में लगे हैं। कुछ सेवा भावी युवा स्वयं के खर्च से फल व अन्य खाद्य सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। गीदम, बारसूर, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल जैसी जगहों पर इस तरह के नजारे रोज दिखाई पड़ते हैं।

72 घंटे सख्त लॉक डाउन का ऐलान
इस बीच गुरूवार की दोपहर 2 बजे से अगले 72 घंटों तक लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय के हर गली.मोहल्ले तक पहुंचकर पुलिस के जवान अनाउंसमेंट करते दिखाई पड़े। इसमें लोंगों को अनावश्यक घर से बाहर दिखाई पडने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही थी। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो