script

सुकमा के जंगलों में बडी पुलिस नक्सली मुठभेड़, 14 जवान घायल, 15 जवान अब भी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

locationजगदलपुरPublished: Mar 22, 2020 11:19:24 am

Submitted by:

Badal Dewangan

पहाड़ पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कर दी फायरिंग

सुकमा के जंगलों में बडी पुलिस नक्सली मुठभेड़, 14 जवान घायल, 15 जवान अब भी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

सुकमा के जंगलों में बडी पुलिस नक्सली मुठभेड़, 14 जवान घायल, 15 जवान अब भी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

सुकमा में बडी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है जिसमें कई नक्सलियो के घायल होने की सूचना मिली है वहीं बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड के बाद सीआरपीएपफ के 15 जवान लापता हो गए है; जिनकी तलाश जारी है
मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में शनिवार दोपहर सुकमा जिले के कसाड़पाल के जंगलों में जवान सर्चिंग के लिए निकले थे जहां घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया जवानों ने भी इस मुठभेड़ का मुहतोड़ जवाब दिया और जवानांें को कमजोर पाता नक्सली भी जवानों को उठाकर ले गए है; सू़त्र बताते हैं कि, पुलिस को कसाड़पाड इलाके में बडी संख्याय में नक्सलियों के एक़त्र होने की खबर मिली थी, जिसमें डीआजी, एसटीएपफ के जवानों करे सर्चिंग के लिए भेजा गया था, नक्सयिलों ने एंबुश मंें फंसाते हुए जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें कुछ जवानों के घायल होने की खबर आ रही है।


इस हमले में कुछ जवान घायल हुए हैं, जिसमें 14 घायल जवानों को उपचार के लिए नजदीक के बुरकापाल कैंप में लाया गया हैं, वहीं बताया जा रहा है कि, 15 जवान अभी भी लापता है, जिनके तलाश के लिए टीम रवाना किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो