scriptसुकमा जिले में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढेर | Police-Naxal encounter in Sukma district, a uniformed Naxalite killed | Patrika News

सुकमा जिले में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढेर

locationजगदलपुरPublished: Jan 30, 2022 01:17:39 pm

बस्तर में पुलिस के बुलंद हौसलों के देखते हुए नक्सलियों को हर जगह मुह की खानी पड़ रही है | रविवार को तडके सुकमा जिले में हुई पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया | मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है |

पुलिस नक्सली मुठभेड़

सुकमा जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली हुआ ढेर

जगदलपुर . सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई । इसमें एक नक्सली को मार गिराया गया घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक 12 बोर बंदूक सहित अन्य सामग्री बरामद हुई , पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे हैं |
जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से डीआरजी, कोबरा 201 की संयुक्त पार्टी इलाके में हो रहे सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए निकले थे। इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में पहले से ही घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने जवानों को अपने तरफ आता देख नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए जवानों ने नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही शुरू की। दोनों की ओर से भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक हुआ। जिसमें एक वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली। उसके बाद वापसी के दौरान चिंतलनार क्षेत्र से 3 किमी दूर पर जवानों की वापसी के दौरान फिर से नक्सलियों के साथ 2 घंटे बाद फिर फायरिंग की। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घण्टे तक मुठभेड़ चली जवानो को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि जगरगुंडा एरिया कमेटी के सुरक्षा बल के जवान के साथ मुठभेड़ हुई । घटनास्थल की सर्चिंग करने पर विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है , पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे पुलिस के दबाव के चलते नक्सलियों की गतिविधियाँ काफी हद तक प्रभावित हुई है इससे नक्सलियों में बौखलाहट का माहोल है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो