scriptइस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है | Police rushed the woman suffering from labor pains to the hospital | Patrika News

इस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है

locationजगदलपुरPublished: Apr 03, 2020 04:25:19 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

पुलिस ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

इस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है

इस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है,इस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है,इस वैश्विक महामारी के बीच जिन्हें आप डंडा पकडे़ सड़के नापते देख रहें है उनका ये मानवीय रूप भी देखना आपके लिए जरूरी है

जगदलपुर. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके इस कोराना कोविड19 नामक बीमारी ने पुलिस व डाक्टरों को धरती में भगवान के रूप में लोग देख रहे हैं वहीं कहीं उनपर पत्थर से वार किया जा रहा है कहीं उनपर थूकने की खबरें भी आ रही है। बताया जा रहा है कि, ऐसे जगह डाक्टरों व पुलिस पर बुरा व्यवहार किया जा रहा है।

पुलिस ने वाहन पर बिठाकर महिला को सीएचसी लोहंडीगुड़ा भर्ती कराया
वहीं बस्तर जिले के लोहंडीगुडा ब्लाॅक में पुलिस का एक और मानवीय चेहरा नजर आया है जहां लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पारापुर की रहने वाली कमलु मौर्य की पत्नी कोदो को गुरुवार सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। जिन्हें प्रसव कराने सीएचसी लोहंडीगुड़ा लेकर जाना था। कमलु ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद लाहण्डीगुड़ा पुलिस तुरंत मौके को रवाना हुई। पुलिस ने अपने वाहन पर बिठाकर महिला को सीएचसी लोहंडीगुड़ा लाकर भर्ती कराया गया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो