जगदलपुर

आरक्षक पति ही निकला महिला जवान का हत्यारा, झूठी कहानी बनाकर पुलिस को कर रहा था गुमराह

पुलिस को अपनी अलग-अलग कहानियों से गुमराह करने वाला महिला आरक्षक का पति गुरवीर सिंह ही उसका हत्यारा निकला।

जगदलपुरMar 20, 2019 / 10:51 am

Deepak Sahu

आरक्षक पति ही निकला महिला जवान का हत्यारा, झूठी कहानी बनाकर पुलिस को कर रहा था गुमराह

जगदलपुर. नगरनार से लगे करनपुर में स्थित 204 कोबरा बटालियन में तीन दिन पहले हुई महिला आरक्षक की मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस को अपनी अलग-अलग कहानियों से गुमराह करने वाला महिला आरक्षक का पति गुरवीर सिंह ही उसका हत्यारा निकला। आरोपी गुरवीर सिंह (25) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपनी पत्नी अनुप्रिया (23) की गला घोटकर हत्या की थी। पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आई है। आरोपी साक्ष्य छिपाकर वह पुलिस को गुमराह कर रहा था।

मालूम हो कि नगरनार थाने में आरोपी गुरवीर ने पुलिस के सामने पत्नी की संदिग्ध मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले को छानबीन में लिया। इसके बाद ओरापी का बयान हुआ।यहीं से उसने कहानी बनानी शुरू की और पुलिस को बताया कि 16 मार्च की रात दोनों के बीच विवाद के बाद रात लगभग 11 बजे उसकी पत्नी अनुप्रिया बेडरूम में दरवाजा बंद कर सो गई और वह दूसरे कमरे में सो गया।जब सुबह सवा 6 बजे जागा और पत्नी के रूम में गया तो दरवाजा बंद पाया।आवाज देने से नहीं जागने और दरवाजा नहीं खोलने पर पीछे की ओर जाकर खिड़की का जाली चीरकर दरवाजा खोला, देखा तो अनुप्रिया बेड के नीचे पड़ी थी।उसकी मौत हो चुकी थी। तब उसने मौत की जानकारी बीएचएम मेजर अंजनी कुमार चौबे को दी।

पुलिस ने इस बयान के उलट मामले की जांच शुरू की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया।रिपोर्ट आते ही आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तब उसने अपने पिछले बयान के विपरित जाकर हत्या की बात कबूल ली। पत्रकार वार्ता में नगरनार टीआई एमन साहू, कोतवाली टीआई धनंजय सिन्हा मौजूद थे।


पुलिस ने शव के पंचनामा की कार्रवाई कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा था। पीएम रिपोर्ट 18 मार्च को प्राप्त हुई। रिपोर्ट में ‘थ्रोटलिंग होमोसाइडलÓ जिक्र था। इससे गला घोटकर हत्या करना साबित हुआ। नगरनार थाना प्रभारी एमन कुमार साहू ने बताया आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है। प्रार्थी को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल दाखिल किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.