script

दंतेवाड़ा जिले में चल रहे उपचुनाव में पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी के दौरान अचानक ऐसे हुई मौत

locationजगदलपुरPublished: Sep 23, 2019 10:56:56 am

Submitted by:

Badal Dewangan

मतदान केंद्रो में ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को सीने में दर्द की शिकायत थी।

दंतेवाड़ा जिले में चल रहे उपचुनाव में पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी के दौरान अचानक ऐसे हुई मौत

दंतेवाड़ा जिले में चल रहे उपचुनाव में पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी के दौरान अचानक ऐसे हुई मौत

दंतेवाड़ा जिले में 23 सितंबर को चल रहे उपचुनाव में ड्यूटी कर रहे अधिकारी की अचानक मौत से सनसनी फैल गई। बतया जा रहा है कि, मतदान अधिकारी की मौत हार्ट अटैक आ जाने से हुई है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है। जिले के कटेकल्याण इलाके में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक चुनाव अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें

जानिए चित्रकोट सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम का विवरण, अगर ये गलतियां हुई तो रद्द हो सकता है उम्मीदवार का पर्चा

कटेकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी च्रंदप्रकाश ठाकुर की ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरन सुब ही उनकी तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत उन्होनें अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से की। कर्मचारियों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें तत्काल उपचार के लिए कटेकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने कर दी है।

यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने आज से शुरू किया अपना स्थापना सप्ताह, जानिए नक्सली क्यो मनाते हैं ये दिन

28 पोलिंग बूथों को शिफ्ट किया गया
बता दें कि जिले के 273 पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुरक्षागत कारणों से 28 पोलिंग बूथों को शिफ्ट किया गया है। यहां भी मतदान शुरू होने की खबरें आ रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो