scriptआम आदमी का गड़बड़ाया बजट, 2 माह में 99 रुपए बढ़े गैस सिलेण्डर का दाम, जानिए कैसे दिन ब दिन हुआ इजाफा | Price of gas cylinder increased by Rs 100 in 2 months in Chhattisgarh | Patrika News

आम आदमी का गड़बड़ाया बजट, 2 माह में 99 रुपए बढ़े गैस सिलेण्डर का दाम, जानिए कैसे दिन ब दिन हुआ इजाफा

locationजगदलपुरPublished: Nov 09, 2019 11:02:24 am

Submitted by:

Badal Dewangan

महंगाई: गैस सिलेण्डर की कीमत 574 रुपए से बढक़र 769 रुपए हुई

आम आदमी का गड़बड़ाया बजट, 2 माह में 99 रुपए बढ़े गैस सिलेण्डर का दाम, जानिए कैसे दिन ब दिन हुआ इजाफा

आम आदमी का गड़बड़ाया बजट, 2 माह में 99 रुपए बढ़े गैस सिलेण्डर का दाम, जानिए कैसे दिन ब दिन हुआ इजाफा

जगदलपुर. तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दो महीने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है। इससे रसोई गैस सिलेण्डर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार नवंबर में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलो के बाजार भाव में 69 रुपए का इजाफा किया गया है, जिससे सिलेण्डेर के दाम बढक़र 769 रुपए हो गए हैं। गैस सिलेण्डर की कीमत में केन्द्र सरकार ने लोक सभा चुनाव के दौरान कीमत कम करते हुए 574 रुपए तक किया था। जिससे लोगों काफी राहत मिली थी।

अक्टूबर माह में घरेलू गैस सिलेण्डर
इसके बाद भी हर माह कीमतों में बढऩा शुरू हो गया। आज फिर से सिलेण्डर महंगा हो चुका है। गैस सिलेण्डर के लगातार बढ़ रहे दर से महिलाओं में आक्रोश है। बता दें कि अक्टूबर माह में घरेलू गैस सिलेण्डर 14.2 किलो के दाम 700 रुपए थी, जो नवंबर माह में 69 रुपए बढक़र 769 रुपए हो गई है। जबकि सितंबर में गैस सिलेण्डर का दाम 670 रुपए था। दो महीनों में घरेलू गैस सिलेण्डर के बाजार भाव में करीब 99 रुपए का इजाफा हुआ है। इधर कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर (19 किलो) के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। दुकानदारों को अब कॉमर्शियल सिलेण्डर 1204 रुपए का पड़ेगा। जो अक्टूबर में 1085 रुपए का मिल रहा था।

सूचना दे दी गई है
खाद्य विभाग अधिकारी गोकुल रावटे ने बताया कि, बढ़े हुए दाम 1 नवंबर से लागू किए गए हैं। गैस सिलेण्डरों की बढ़ी हुई दरों से गैस एजेंसियों को अवगत कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो