Raksha Bandhan 2023 : 30 या 31 अगस्त... किस दिन मनाई जाएगी राखी, ज्योतिष ने बताया शुभ मुहूर्त
जगदलपुरPublished: Aug 27, 2023 11:37:51 am
raksha bandhan 2023 : दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त नहीं होने के कारण यह पर्व 30 अगस्त की रात नौ बजे के बाद ही मनाया जा सकेगा..
जगदलपुर। raksha bandhan 2023 : भाई-बहन के स्नेह का पर्व राखी पर पूरा दिन भद्रा का साया रहेगा। इस कारण इस साल रात में भाइयों की कलाई सजने की तैयारी है। दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त नहीं होने के कारण यह पर्व 30 अगस्त की रात नौ बजे के बाद ही मनाया जा सकेगा। इसी प्रकार पूर्णिमा की उदया तिथि को मानने वाले लोग अगले दिन सुबह को राखी बंधवाएंगे। इसलिए यह पर्व दो दिनों तक मनाया जा सकेगा। शास्त्र के अनुसार 30 अगस्त की रात 9 बजे के बाद और 31 अगस्त सुबह 07:05 तक राखी बंधवाई जा सकती हैं।