नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड ७६८४ मामलों का निपटारा
जगदलपुरPublished: Sep 09, 2023 09:07:53 pm
- शीघ्र न्याय की संकल्पना हुई पुरी
- सालों से चल रहे मामलों में झट से हुई सुनवाई, मिली राहत


नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड ७६८४ मामलों का निपटारा
जगदलपुर. नेशनल लोक अदालत में अब तक की रिकार्ड मामलों का निपटारा किया गया है। मिले आंकड़ो के मुताबिक शनिवार को हुए नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सुलह समझौता से ७६८४ मामलों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद अदालत शुरू हुई जिसमें प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत करने की तैयारी की गई थी।