7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारी जोरों पर, फाइनल रिहर्सल आज…

Republic Day 2025: 400 स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। विभागों की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगा। इस कार्यक्रम में 15 से अधिक जवान परेड में हिस्सा लेंगे। 450 से अधिक बस्तर के टुकड़ी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारी जोरों पर, फाइनल रिहर्सल आज...

Republic Day 2025: बस्तर जिला मुख्यायल के लालबाग़ परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारी जोरों पर है। पिछले कई दिनों से चल रहे परेड की आज फाइनल रिहर्सल है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष परेड में विभिन्न बलों के 15 प्लाटून शामिल हो रहे हैं। जिसमें 450 से अधिक जवान तथा एनसीसी व स्काउट, गाइड के छात्र-छात्राएं परेड की सलामी देंगे।

Republic Day 2025: सीएम साय ध्वजारोहन में होंगे शामिल

परेड का नेतृत्व डीएसपी प्रवीण भारती व बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर करेंगे। इस परेड की टुकड़ी में सीआरपीएफ बटालियन, सीएएफ, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, सशस्त्र पुलिस बल, नगर सेना, बस्तर फाइटर्स, वन विभाग तथा एनसीसी की तीन टुकड़ी शामिल हैं। लालबाग मैदान में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण में शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

आयोजन के लिए स्कूलों के बच्चों का रिहर्सल जारी है..

Republic Day 2025: इस मैदान में प्रतिवर्षानुसार विभिन्न स्कूलों के चयनित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस आयोजन के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों का रिहर्सल जारी है। इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विभागों के विकास झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।