Road Accident : सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत
जगदलपुरPublished: Nov 09, 2023 05:03:56 pm
Road Accident : आसना एनएच 30 पर मतदान के दिन 7 नवंबर को बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई।


सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत
जगदलपुर। Road Accident : आसना एनएच 30 पर मतदान के दिन 7 नवंबर को बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिसका नाम छविदास दीवान था, वह बस्तर स्थित बीज विकास निगम में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक छविदास अपनी मोटर सायकल सीजी 12 बीबी 9169 में ग्राम कोकामुंडा बस्तर से जगदलपुर जा रहा था।