scriptबस्तर संभाग के इन नक्सल प्रभावित जिलों में 1636 करोड़ की लागत से शुरू होगा रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, होंगे 97 कार्य | Road connectivity project start in districts of Bastar Naxal Areas | Patrika News

बस्तर संभाग के इन नक्सल प्रभावित जिलों में 1636 करोड़ की लागत से शुरू होगा रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, होंगे 97 कार्य

locationजगदलपुरPublished: Feb 22, 2020 11:22:09 am

Submitted by:

Badal Dewangan

इस योजना के तहत प्रथम और द्वितीय चरण को मिलाकर 97 कार्य किए जाएंगे। जिसमें 72 सडक़ और 25 पुल शामिल हैं।

बस्तर संभाग के इन नक्सल प्रभावित जिलों में 1636 करोड़ की लागत से शुरू होगा रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, होंगे 97 कार्य

बस्तर संभाग के इन नक्सल प्रभावित जिलों में 1636 करोड़ की लागत से शुरू होगा रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, होंगे 97 कार्य

जगदलपुर. बस्तर संभाग के माओप्रभावित प्रभावित सभी जिलों में रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (आरसीपीएलडब्ल्यूई) योजना के तहत 1635 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सडक़ और पुल निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण में खर्च की जाने वाली राशि तीन चरणों में जारी की जाएगी। उक्त कार्यों को केन्द्र और राज्य सरकार ने १८ फरवरी को मंजूरी दी है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सडक़ निर्माण के लिए 638 करोड़ की सहमति
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के माओवाद प्रभावित जिलों में कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में बेहतर कनेक्टिविटी और सुदूर ग्रामीण अंचलों को जोडऩे के लिए राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 240 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ निर्माण के लिए 638 करोड़ रूपए की सहमति दी है।

भारत सरकार का 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत भागीदारी
इसके अलावा इस योजना के तहत प्रथम और द्वितीय चरण को मिलाकर 97 कार्य किए जाएंगे। जिसमें 72 सडक़ और 25 पुल शामिल हैं। सडक़ की कुल लम्बाई 1238 किलोमीटर के लिए 997 करोड़ 96 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैै। इन सडक़ों के निर्माण में भारत सरकार का 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत भागीदारी है।

38 सडक़ों और 19 पुलों का निर्माण प्रगति पर
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक आरसीपीएलडब्ल्यूई योजना के तहत 38 सडक़ों तथा 19 पुलों का निर्माण प्रगति पर है। सडक़ निर्माण में डामर के साथ-साथ कुछ स्थानों पर प्रायोगिक तौर पर कोल्ड मिक्स टेक्नालॉजी, वेस्ट प्लास्टिक और स्टेबिलाईजेशन की तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो