scriptइन सड़कों पर करना हो सफर तो जरुर पढ़ें यह खास खबर, नहीं तो हो सकता है नुकसान | road in Bastar if necessary read this news otherwise it may be harm | Patrika News

इन सड़कों पर करना हो सफर तो जरुर पढ़ें यह खास खबर, नहीं तो हो सकता है नुकसान

locationबस्तरPublished: Nov 19, 2017 04:07:08 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

स्वीकृति के इंतजार में छलनी हो गई 17 सड़कें, आवागमन में हो रही परेशानी, ग्रामीण अंचल में बनने वाली 65 किमी की सड़कों का है यही हाल।

खतरे को दावत देने के बराबर है

खतरे को दावत देने के बराबर है

राज्य शासन के दावे निकले खोखले, इन 17 सड़कों का हाल हो गया छलनी-छलनी, पढ़ें खबर
बस्तर के इन सड़कों का हाल देखे बिना ही राज्य शासन लूट रही वाहवाही, 17 सड़कें हुई छलनी-छलनी

जगदलपुर . बस्तर के अंदरूनी गांवों को सड़क से जोडऩे की बात राज्य शासन भले ही कहती आ रही है पर इस काम में केंद्र सरकार से फंड नहीं आना भी मुश्किलों का सबब बना हुआ है। फंड के अलावा प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने से जिले की 17 सड़कों के निर्माण का काम दशक भर से अटका पड़ा है। ग्रामीण अंचल की ये सड़कें समय पर बन जाने से बदहाल हो गई है जिससे आवागमन की मुश्किलों से निजात पाने के लिए ग्रामीणों को इंतजार है। इन 17 सड़कों की कुल लंबाई 65 किमी से अधिक है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क दरभा से कटेकल्याण तक बनने वाली 29 किमी की सड़क है।

खतरे को दावत देने के बराबर है
इस मार्ग से दरभा से होते हुए कटेकल्याण व दंतेवाड़ा तक सीधी सड़क बनी हुई है। सड़क की हालत बेहद जर्जर होने की वजह से इस मार्ग से आवागमन करना खतरे का दावत देने के बराबर है। इसमें तीखे मोड़ व घाट वाला इलाका भी शामिल है। कुछ अरसे पहले फोर्स की मदद से कुछ दूरी तक का मार्ग बनाया भी जा चुका है बाकी रास्ते के लिए प्रशासकीय स्वीकृति की प्रतीक्षा विभाग कर रहा है। इसमें भी सिर्फ सड़क ही नहीं कुछ सड़कों पर पुल पुलिया भी बनाया जाना है। इसके अलावा पहले से निर्मित सड़कों का चौड़ीकरण भी शामिल है।

इन सड़कों की सूरत बदलना जरूरी
1. दरभा से कटेकल्याण मार्ग – 29 किमी
2. मांझीपारा से भोंड मार्ग – 02 किमी
3. करलाकोटा से भरवापदर- 02 किमी
4. कलेपाल से ककनार – 02 किमी
5. नेगानार से मावलीपदर – 03 किमी
6. लेंड्रा, चिंगपाल, केसापुर- 3.50 किमी
7. चिंगपाल-मावलीपदर – 3.5 किमी
8. कलेपाल-कोयपाल – 4 किमी
9. करलाकोंटा से ताटीपारा – 02 किमी
10. टाकरागुड़ा से भाटपाल – 02 किमी
11. मंगनार से तोंगकुंगेरा -04 किमी
12. सोनपुर से बनियागांव -04 किमी
13. तोंडापाल से बिरनपाल -3.5 किमी
14. जामावाड़ा से कासरीपारा – 2.5 किमी
15. छिंदगांव से डुरकाटोंगा – 2 किमी
16. बड़ेधाराऊर से लामड़ागुड़ा – 2 किमी
17. पल्लीनाका से घाट पोर्सन तक – पीचिंग कार्य
स्वीकृति के लिए भेजा है
ईई पीडब्ल्यूडी- 2 सीआर पिस्दा ने बताया कि इन सभी सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। दरभा कटेक ल्याण मार्ग के लिए एलडब्लूई फंड के आरसीपी दो से फंड मिलना है। सभी फाइलें अटकी हुई हैं। जैसे ही स्वीकृति आएगी काम शुरू होना है।

ट्रेंडिंग वीडियो