scriptRs 32 crore will be spent on making 14 roads in the district new | जिले की 14 सड़क को नया बनाने 32 करोड़ रुपए होंगे खर्च | Patrika News

जिले की 14 सड़क को नया बनाने 32 करोड़ रुपए होंगे खर्च

locationजगदलपुरPublished: Sep 10, 2023 08:52:24 pm

Submitted by:

Amit Mukharjee

जगदलपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बस्तर जिले के 14 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 32 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 384 किलोमीटर है। निर्माण के बाद विगत कई वर्षों से बारिश और बाढ़ आपदा से प्रभावित हुई सड़कों के मरम्मत की मांग स्थानीय स्तर पर किए जाने के बाद इन सड़कों का आवागमन योग्य सुगम बनाने नवीनीकरण किया जाएगा।

जिले की 14 सड़क को नया बनाने 32 करोड़ रुपए होंगे खर्च
विगत सालों में बाढ़ आपदा और बारिश की वजह से जर्जर सड़कों को किया गया चिन्हांकित
विभाग से मिली जानकारी मुताबिक जगदलपुर ब्लाक में 4 सड़क, बास्तनार ब्लाक में 8 सड़क और तोकापाल-बस्तर की एक-एक सड़क शामिल हैं। जगदलपुर ब्लाक के जीरागांव स्कूलपारा, चोकावाड़ा स्कूलपारा, सरगीपाल आवास प्लाट और भेजापदर माहरापारा में सड़कों की मरम्मत में कल 20 लाख 28 हजार रुपए का खर्च होंगे। वहीं बास्तानार ब्लाक के बड़ेकाकलूर इरपा, सरगीगुड़ा लालगुड़ा, मूतनपा नाकापारा मुसकोंटा, डंकापारा बास्तानार, कंडोली गुड्डीपारा, कवानार पटेलपारा, बागमुंडी नारोडीपारा और बैसुपारा वहनपुर शामिल हैं। इसी तरह तोकापाल ब्लाक में मंडवा के काकड़ीपदर पारा और बस्तर ब्लाक के गोंदियापाल में चेराकुर रोड़ की सड़कों का मरम्मत कर नवनीनीकरण किया जाएगा। निर्माण के बाद विगत कई वर्षों से बारिश और बाढ़ आपदा से प्रभावित हुई सड़कों के मरम्मत की मांग स्थानीय स्तर पर किए जाने के बाद इन सड़कों का आवागमन योग्य सुगम बनाने नवीनीकरण किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.