scriptसचिन तेंदुलकर बने दंतेवाड़ा के इस दिव्यांग क्रिकेटर बच्चे के फैन, ट्वीटर पर कहा इस वीडियो से कीजिए 2020 की शुरूआत | Sachin Tendulkar share video disabled child playing cricket on Twiter | Patrika News

सचिन तेंदुलकर बने दंतेवाड़ा के इस दिव्यांग क्रिकेटर बच्चे के फैन, ट्वीटर पर कहा इस वीडियो से कीजिए 2020 की शुरूआत

locationजगदलपुरPublished: Jan 02, 2020 01:00:37 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर बने दंतेवाड़ा के इस दिव्यांग क्रिकेटर बच्चे के फैन, ट्वीटर पर कहा इस वीडियो से कीजिए 2020 की शुरूआत

सचिन तेंदुलकर बने दंतेवाड़ा के इस दिव्यांग क्रिकेटर बच्चे के फैन, ट्वीटर पर कहा इस वीडियो से कीजिए 2020 की शुरूआत

pic.twitter.com/Wgwh1kLegS

जानिए कौन है मड्डाराम
मड्डाराम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड में रहता है। पोलियो की वजह से बालक शारीरिक रूप से असक्षम कक्षा सातवीं का छात्र है और रोज स्कूल मैदान में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता है। डोमाराम कवासी का बेटा मड्डाराम भले ही पैरों से सक्षम नहीं है लेकिन अपने दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेलता है।

गेंदबाजी में भी बल्लेबाज को कई दफे कर चुका है आउट
मड्डाराम में क्रिकेट खेलने का जूनून किसी क्रिकेटर से कम नहीं है शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ वह उतनी ही चुस्ती के साथ गेंदबाजी भी करता है और फील्डिंग भी,अपनी गेंदबाजी के जरिए वह कई दफे अपने दोस्तो के विकेट भी चटका चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो