script

इस गांव के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद, कहा हमें हटाओं या पोल्ट्री फार्म, जानिए क्या है पूरा मामला

locationजगदलपुरPublished: Sep 04, 2019 05:50:55 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

आंबा, प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढऩे वाले 146 विद्यार्थियों (Students) ने किया स्कूल (School) से किनारा, एक हफ्ते से स्कूल है खाली

इस गांव के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद, कहा हमें हटाओं या पोल्ट्री फार्म, जानिए क्या है पूरा मामला

इस गांव के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद, कहा हमें हटाओं या पोल्ट्री फार्म, जानिए क्या है पूरा मामला

जगदलपुर. शहर से लगे भाटीगुड़ा की प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र में परिजनों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते से शिक्षकों को छोड़ यहां पढऩे वाले १४६ छात्र या छात्रा स्कूल नहीं पहुंचे हैं। दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल से सटे इलाके से पोल्ट्री फार्म बना दिया गया है। अब स्कूल में इतनी बदबू हैं कि स्कूल में पढ़ाई तो दूर कदम रखना तक दुभर हो रहा है। इसकी शिकायत शासन-प्रशासन से ग्रामीण पिछले ८ साल से कर रहे हैं लेकिन समस्या दूर ही नहंी हुई। अब नाराज ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजेंगे। इस बात की तस्दीक शिक्षकों ने भी की है।

यह भी पढ़ें

उपचुनाव से पहले, नामांकन के बहाने कांग्रेस-भाजपा का होगा शक्ति प्रदर्शन, सीएम व पूर्व सीएम दंतेवाड़ा में होंगे मौजूद

हमें हटाओ या पोल्ट्री फार्म
ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म को गांव से सटाकर बना दिया गया है। इससे न केवल स्कूल बल्कि पूरे गांव में बदबू फैली हुई है। गर्मी में तो स्थिति और भी भयानक हो जाती है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि सरकार या तो उन्हें यहां से विस्थापित कर दे, या फिर इस पोल्ट्री फार्म को हटा दें।

यह भी पढ़ें

दंतेवाड़ा में जोगी कांग्रेस पार्टी को लगा दूसरा झटका, कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा में कांग्रेस पार्टी की सभा में….

निरीक्षण करने कहा है
कलक्टर अय्याज तंबोली ने कहा कि शिकायत आई है। इसके लिए एसडीएम को स्थल निरीक्षण करने कहा गया है। उनके दिए रिपोर्ट के अनुसान नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्कूल संचालन में बाधा नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें

विघ्नहर्ता की रखवाली करने पंडाल में सोए थे दो बच्चे, फिर सांप बनकर आए यमराज और….

अधिकारी आते हैं, देखतें है लेकिन कुछ नहीं होता
इस समस्या की शिकायत वे शासन से लेकर प्रशासन तक पिछले ८ साल से भी अधिक समय से कर रहे हैं। शिकायत के बाद दर्जनों बार अधिकारी यहां आ चुके हैं। हर बार आश्वासन दिया जाता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन समस्या है कि ठीक होती ही नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो