स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने विधायक निवास का किया घेराव
जगदलपुरPublished: Sep 08, 2023 10:28:47 pm
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सकूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले भर के सफाई कर्मचारी शुक्रवार को विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जगदलपुर िस्थत निवास का घेराव किया। नियमितिकरण की मांग को लेकर कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर वर्ष 2018 के घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।


बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान किए थे मौके पर तैनात
इस दौरान सफाई कर्मियों ने भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और दीपक बैज होश में आओ के नारे लगाते रहें। विरोध प्रदर्शन रैली के शक्ल में कृषि उपज मंडी से आरंभ हुई, और विधायक निवास के सामने पहुंंची। कर्मचारियों को रोकने के लिए निवास के चारों और बेरिकेट्स लगाए गए थे। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। सफाई कर्मचारी बता रहे हैं कि उन्हें कम दर मिलने की वजह से वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारी पिछले 12 वर्षों से इसी मानदेय पर काम कर रहे हैं और कई घरों की स्थिति यह है कि एक ही व्यक्ति की कमाई से पूरा परिवार चलाना पड़ता है जो कि संभव नहीं हो रहा है। अपनी इन्ही मांगों और समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी विधायक निवास करने पहुंचे थे। पर यहां पुलिस की भारी तादाद में मौजूदगी के चलते कर्मचारी बेरिकेट को पार नहीं कर सकें। जिसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर वापस लौटे गए।