एक दिव्यांग शिक्षक के भरोसे माध्यमिक शाला
जगदलपुरPublished: Oct 13, 2022 09:31:16 pm
शिक्षा विभाग की लापरवाही ...संकुल केंद्र कोर्रा के माध्यमिक शाला डोड़पाल का मामला, पदोन्नत हुई शिक्षिका बालिका आश्रम में अधीक्षिका के पद पर अटैच


माध्यमिक शाला डोड़पाल में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक। ,माध्यमिक शाला डोड़पाल में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक।
सुकमा . जिले में शिक्षा गुणवत्ता का दरकिनार कर अधिकारी से सांठगांठ कर शिक्षक अपना मनचाहा स्कूल आश्रम में पदस्थापना करा लेते हैं, ऐसी परिस्थितियों के बीच जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी होती है, वहां पर छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाता है। यहां के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वर्तमान स्थिति में किसी तरह से कक्षा आठवीं तक छात्र प्रतिवर्ष उत्तीर्ण कर लेते हैं, लेकिन उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है।
जिले के गादीरास तहसील अंतर्गत संकुल केंद्र कोर्रा के माध्यमिक शाला डोड़पाल एक दिव्यांग शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। स्कूल में एक शिक्षक पदस्थ होने से छात्रों को अध्ययपन कार्य से लेकर संकुल बैठक व विभागीय जानकारियां बनाने की भी जिम्मेदारी होती है, इन परिस्थितियों के बीच दिव्यांग शिक्षक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है, क्योंकि उन्हें इन सभी कार्यों के साथ-साथ छात्रों को भी पढ़ाने की जिम्मेदारी है। इस सभी कार्य को करने की वजह से उन्हें पढ़ाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है, क्योंकि उन्हें संकुल बैठक में विभाग की जानकारी इत्यादि समय पर प्रस्तुत करना होता है।