scriptShortage of PhD guides in Bastar, professor are not intrested | बस्तर में पीएचडी गाइड का टोटा, पीजी और दंतेश्वरी कॉलेज के प्रोफसर नहीं ले रहे दिलचस्पी | Patrika News

बस्तर में पीएचडी गाइड का टोटा, पीजी और दंतेश्वरी कॉलेज के प्रोफसर नहीं ले रहे दिलचस्पी

locationजगदलपुरPublished: Sep 17, 2023 10:17:46 pm

Submitted by:

Akash Mishra

दोनों कॉलेज के 18 प्रोफेसरों अगर गाइड बनने के लिए आगे आएं तो बढ़ जाए 20 से 25 सीट

बस्तर में पीएचडी गाइड का टोटा, पीजी और दंतेश्वरी कॉलेज के प्रोफसर नहीं ले रहे दिलचस्पी
पीजी कॉलेज
जगदलपुर। धरमपुरा स्थित संभाग के सबसे बड़े पीजी कॉलेज और दंतेश्वरी गल्र्स कॉलेज में इस वक्त 18 ऐसे प्रोफसर हैं जो पीएचडी करवाने के लिए पात्र हैं। पात्रता के बावजूद इन सभी प्रोफेसरों ने पीएचडी गाइड बनने की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया है। या कहें किसी ने भी गाइड बनने में दिलचस्पी नहीं ली है। दोनों कॉलेज के एक भी प्रोफेसर ने अब तक पीएचडी गाइड बनने के लिए बस्तर विवि को आवेदन नहीं किया है। मालूम हो कि विवि इन दिनों पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं। आवेदनों की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन गाइड की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। गाइड की कमी की वजह से ही विवि 80 सीटों के साथ पीएचडी करवाने जा रहा है। अगर इन दो प्रमुख कॉलेज के प्रोफेसर भी पीएचडी गाइड बनने के लिए तैयार हो जाते हैं तो 20 से 25 छात्र और पीएचडी कर पाएंगे। दोनों ही कॉलेज में सीनियर और जानकार प्रोफेसर हैं जो शोधार्थियों के लिए अच्छे गाइड हो सकते हैं लेकिन वे इस काम से दूर ही रहना चाहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.