scriptShow of strength from almost every seat on the last day in front of Co | बस्तर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य के सामने आखिरी दिन लगभग हर सीट से शक्ति प्रदर्शन | Patrika News

बस्तर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य के सामने आखिरी दिन लगभग हर सीट से शक्ति प्रदर्शन

locationजगदलपुरPublished: Sep 02, 2023 10:19:37 pm

Submitted by:

Akash Mishra

नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर के दावेदारों के समर्थक जुटे

बस्तर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य के सामने आखिरी दिन लगभग हर सीट से शक्ति प्रदर्शन
शनिवार को कांग्रेस भवन के सामने नारायणपुर सीट से श्याम कुमारी धु्रव के लिए नारेबाजी करते समर्थक
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी अब सभी संभाग मुख्यालयों में जाकर कार्यकर्ताओं का मन टटोल रही है। इसी क्रम में जगदलपुर पहुंचे कमेटी के सदस्य और राज्यसभा सांसद एल हनुमनतैया ने अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को भी कार्यकर्ताओं का मन टटोला। शनिवार को हुनमनतैया के सामने लगगभग हर सीट के प्रमुख दावेदारों के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। वे कांग्रेस भवन में बंद कमरे में नामों के पैनल पर विचार कर रहे थे तो वहीं नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर के दावेदारों के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर में इस पर आपत्ति जताई और कहा कि वे स्क्रीनिंग के तहत यहां कार्यकर्ताओं का मन टटोलकर रिपोर्ट बनाने आए हैं। नामों पर अंतिम मुहर आलाकमान को लगाना है। ऐसे में शक्ति प्रदर्शन ना करें। सभी लोग शांति के साथ अपनी बात रखें। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अंतिम दौर की बातचीत की और देर शाम रिपोर्ट लेकर रायपुर की तरफ निकल गए। शनिवार रात उन्होंने कांकेर में ही आराम किया। रविवार को रायपुर पहुंचेंगे और राज्य स्तर पर होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.