अपने बुने जाल पर सिग्नेचर करता है बस्तर में मिलने वाला यह अनोखा स्पाइडर, और भी हैं कई खासियत
जगदलपुरPublished: Jan 20, 2023 03:23:51 pm
Signature spider: आम बोलचाल की भाषा में इसे गार्डन स्पाइडर भी कहा जाता है। जो बाग-बगीचों व जंगलों में निचली जगह पर अपना जाल बुनता है और कीट-पतंगों का शिकार करता है।


सिग्नेचर स्पाइडर फ़ाइल फोटो
Signature spider: आम तौर पर इंसान ही अपनी कलाकृतियों में सिग्नेचर या कोई अपना खुद का मार्क बनाते हैं, लेकिन मकड़ियों की विविध प्रजातियों में बस्तर में मिलने वाली सिग्नेचर स्पाइडर(Signature spider) भी एक है, जो अपने ताने-बाने से बुने गए जाल में अपना खुद का सिग्नेचर मार्क अंकित करती है।